Agra News: सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो डालकर युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका की बेवफाई से था आहत

Crime

किरावली। आगरा में टीसीएस इंजीनियर मानव शर्मा द्वारा की गई आत्महत्या का मामला गर्माया ही हुआ है कि जिले के अछनेरा कस्बे में एक और युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो भी डाला है, जिसमें अपनी प्रेमिका के परिजनों पर प्रताड़ित होकर आत्महत्या की बात कही है।

अछनेरा का जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी बघेल पुत्र राजेंद्र सिंह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। जितेंद्र किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। जितेंद्र ने बीते 16 फरवरी को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय आत्महत्या का कारण परिजनों को समझ नहीं आया था। उन्होंने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

घटना के कई दिन परिजनों को मालूम हुआ कि उनके लड़के ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सुसाइड से पहले एक वीडियो और सुसाइड नोट छोड़ा था। वीडियो और सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका और परिजनों पर धमकाने और प्रेमिका द्वारा धनराशि हड़पने के बावजूद शादी नहीं करने का जिक्र किया था। सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट और वीडियो मिलने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद परिजनों ने थाना अछनेरा में सुसाइड नोट के आधार पर नामजद तहरीर दी है।

शादी का बहाने से सात लाख हड़पे, प्रताड़ित किया

मृतक जितेंद्र द्वारा अपने 2:29 मिनट के वीडियो में बोला जा रहा है कि मेरा जिस लड़की से अफेयर था, उसके साथ शादी करना चाहता था। शादी की आड़ में लड़की ने धीरे धीरे कर लगभग सात लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद अब शादी से इनकार किया जा रहा है। अपनी धनराशि वापस मांगने पर उस लड़की ने अपने परिजनों के साथ मिलकर धमकाना शुरू कर दिया। आए दिन धमकियां मिलने लगीं। इसी वजह से उसे मजबूरी में आत्महत्या का कदम उठाना पड़ रहा है।

मृतक के सुसाइड नोट और वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि थाना पुलिस द्वारा सिर्फ जांच का बहाना किया जा रहा है। अभी तक मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया है। इधर अछनेरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने कहा कि घटना की समस्त तथ्यों पर जांच की जा रही है। मृतक के फोन की सीडीआर और सोशल मीडिया अकाउंट की पोस्ट की तकनीकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।