आगरा: थाना जगदीशपुरा के अंतर्गत आवास विकास कालोनी की कर कुंज रोड पर एक स्कूटर चालक की जेब से अनजान व्यक्ति ने साठ हजार रुपये पार कर दिए। स्कूटर चालक ने इस व्यक्ति को लिफ्ट दी थी, लेकिन वह जेबकतरा निकला।
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, नीरव कुंज सिकंदरा निवासी सुनील अग्रवाल कल्याणी कॉम्पलेक्स पश्चिमपुरी रोड स्थित ऑफिस से एंथेला की ओर जा रहे थे। करकुंज रोड पर केनरा बैंक के सामने एक अनजान व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी। मानवता दिखाते हुए उन्होंने व्यक्ति को स्कूटर पर बैठा लिया।
थोड़ी दूर चलने के बाद एंथेला मोड़ पर अज्ञात व्यक्ति अचानक कूद कर भाग गया। शक होने पर सुनील ने जेब चेक की तो वह फटी हुई थी। उसमें रखे करीब 60 हजार रुपये गायब थे। वह समझ गए कि जेब कट गई है। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन आरोपी भाग निकला। थाना पुलिस शिकायत दर्ज कर जेबकतरे की तलाश में जुट गई है।