आगरा। शहर के सिकंदरा-बोदला रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट और व्यापारी योगेश चौधरी की निर्मम हत्या की घटना से पूरे आगरा के व्यापारिक जगत में आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में शनिवार को विभिन्न व्यापारिक और सर्राफा संगठनों के सैकड़ों व्यापारी एकजुट होकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस लाइन स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न केवल हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई, बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति बनाने की भी अपील की गई।
टीएन अग्रवाल ने कहा कि योगेश चौधरी जैसे सम्मानित व्यापारी की सरेआम हत्या पूरे शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। यह सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि व्यापारिक समुदाय के आत्मविश्वास पर हमला है। अब व्यापारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जरूरी हैं। व्यापार मंडल ने मांग की कि व्यापारियों को आत्मरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाएं।
कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने कहा कि आए दिन हो रही वारदातें बता रही हैं कि अब व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए सक्षम किया जाना चाहिए। शस्त्र लाइसेंस पर लगी रोक को तुरंत हटाया जाए। इस मौके पर शहर के तमाम व्यापारिक और सर्राफा संगठनों ने भाग लिया।
आगरा व्यापार मंडल, आगरा सर्राफा एसोसिएशन, श्री सर्राफा कमेटी, सर्राफा मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, स्वर्णकार व्यावसायिक कमेटी नमक की मंडी, बोदला सर्राफा एसोसिएशन, नमक की मंडी, लोहा मंडी सर्राफा एसोसिएशन, सदर बाजार आदि समितियां के साथ ही प्लास्टिक, होजरी, कपड़ा आदि से जुड़े व्यापारी भी मौजूद रहे।
इन संगठनों का प्रतिनिधित्व संतोषी लाल, अमित कुमार, पीयूष राज वर्मा, विनीत वर्मा, राजकुमार, भानु, कृष्णकांत त्यागी, सलमान और आगरा व्यापार मंडल से अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, संदीप गुप्ता, बृजमोहन रायपुरिया, देवेंद्र गोयल, दुष्यंत गर्ग, तरुण सिंह, अशोक, राजीव गुप्ता, धीरज वर्मा आदि ने किया।