आगरा। भीम नगरी समारोह आयोजन समिति दौरेठा के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को सर्किट हाउस में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मुलाकात कर भीम नगरी में विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में आने वाली सड़कों व रोड पर स्ट्रीट लाईट व प्रकाश व्यवस्था के कार्य, 100 फूटा रोड पर स्थित पुलिया के उठान का कार्य, 100 फूटा रोड पर ही आगरा विकास प्राधिकरण की जमीन पर लोगों के अबैध कब्जे व अतिक्रमण को खाली कराने, अवधपुरी से शुक्ला मार्केट तक सड़क का डामरीकरण कराने तथा भीम नगरी क्षेत्र में स्थित अवधपुरी, नीलगीरी इत्यादि पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं अम्बेडकर वाटिका में रंगाई पुताई, मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था कराने हेतु आग्रह किया गया, जिससे कि भीम नगरी का भव्य आयोजन सकुशल सम्पन्न किया जा सके।
मंत्री बेबी रानी मौर्य ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि समस्त विकास कार्यों को समय से पूर्ण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समस्त शेष बचे विकास कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर भीम नगरी आयोजन समिति के महामंत्री वीर सिंह कोरवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.