Agra News: अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के प्रथम बलिदान दिवस पर हुई भजन संध्या “एक शाम बलिदान के नाम”

विविध

आगरा। कभी जय श्रीराम तो राधे-राधे, कभी भारत माता की जय तो वंदेमातरम की गूंज। एसा अदभुत माहौल था सूरसदन का, जिसमें हर कोई ईश्वर भक्ति और देशभक्ति की भावना से सराबोर था। सभी में अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के प्रथम बलिदान दिवस पर भाव विभोर भी थे। यदा कदा बहुत से दर्शकों के नेत्र भी सजल हो रहे थे।

सूरसदन प्रेक्षागृह में शुक्रवार को कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान फाउंडेशन और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एक शाम बलिदान के नाम आयोजित की गई थी।

शुभारंभ प्रसिद्ध गायक एवं पद्मश्री से सम्मानित अनूप जलोटा आगरा मेयर हेमलता दिवाकर क्षेत्रीय डॉ तरुण शर्मा, राष्ट्रीय परियोजना अध्यक्ष डॉक्टर केशव दत्त गुप्ता, राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य एडवोकेट बसंत गुप्ता ,क्षेत्रीय सचिव प्रमोद सिंघल, हरिनारायण चतुर्वेदी,प्रांतीय संरक्षक डॉक्टर कैलाश सारस्वत, विनय सिंघल, प्रांतीय मुख्य मार्गदर्शन वीरेंद्र सिंघल आलोक अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने भावुक होकर सभी का स्वागत किया और कहा कि शुभम जब तक शहीद नहीं हुआ था तब तक मेरा बेटा था, शहादत के बाद वह शहर का, पूरे देश का सुपुत्र बन गया। उसके बलिदान पर सभी को गर्व है। आज एक वर्प हो गया, पर आज भी लगता है कि वह हम सबके बीच है और जल्दी ही वापस आएगा। श्री गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। उसके बाद श्री जलोटा ने अपने गायकी की मधुर शुरूआत की, जिसमें सभी विमग्न हो गए।

अनूप जलोटा ने अपना प्रसिद्ध भजन ‘बोलो राम राम राम’ सुनाया, ‘दुनिया चले श्रीराम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना’, ‘सीताराम-सीताराम कहिए, जाहि बिधि राखे राम ताहि बिधि रहिये’, ‘इतनी शक्ति हमे देना दाता’, ‘जग में सुंदर है दो नाम’, ‘श्याम तेरी बंशी’, ‘गोविंद जय जय गोपाल जय जय’, कौन कहता है भगवान आते नही, ‘हम मीरा के जैसे बुलाते नही’, ‘रंग दे चुनरिया’, ‘कभी कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े’, जैसे भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

अंत मे गोविंद जय जय गोपाल जय जय से संध्या का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.तरुण शर्मा ने किया। व्यवस्थाएं प्रांतीय अध्यक्ष उमेश बंसल ,उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल टीटू गोयल, विस्तार प्रमुख धर्मगोपाल मित्तल, प्रकल्प प्रभारी चंद्रवीर सिंह, प्रशांत अग्रवाल तपन अग्रवाल, नेम कुमार जैन मनीष जैन अंबा प्रसाद गर्ग जिला समन्वयक अखिलेश भटनागर सह समन्वयक राजेश अग्रवाल शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल (पोली भाई), विनय गोयल, कुलभूषण गुप्ता सौरभ, मनीष अग्रवाल ,धर्मेंद्र जैन, अभिनव भटनागर राजेश गर्ग, मधुराम डोनेरिया निधि विनय अग्रवाल, पूनम जैन ने सभाली।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.