आगरा। थाना कोतवाली क्षेत्र की पाय चौकी के अंतर्गत बेगम ड्योढ़ी मोहल्ले में शनिवार शाम करीब 5 बजे एक जर्जर मकान का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। राहत की बात यह रही कि मकान खाली पड़ा था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि मकान में रखा कुछ सामान मलबे में दब गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान कई वर्षों से जर्जर हालत में था, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम या अन्य जिम्मेदार विभागों द्वारा इसे समय रहते गिराने की कार्रवाई नहीं कराई गई।
पुराने शहर के कई मकान खस्ताहाल
बेगम ड्योढ़ी में गिरे मकान ने एक बार फिर पुराने आगरा की उन गलियों की याद दिला दी है, जहां कई मकान जर्जर अवस्था में हैं और अब भी लोग उनमें निवास कर रहे हैं। आज का हादसा तो खाली मकान में हुआ, जिससे बड़ा नुकसान टल गया, लेकिन यदि इसी तरह रहवासी मकानों की अनदेखी होती रही तो किसी दिन यह चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
नगर निगम व अन्य प्रशासनिक इकाइयां जल्द से जल्द ऐसे खतरनाक मकानों का सर्वे कर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे संभावित हादसों को टाला जा सके।