Agra News: ताजमहल पूर्वी गेट पर मधुमक्खियों का हमला, पर्यटकों में मची भगदड़

स्थानीय समाचार

आगरा। ताजमहल के पूर्वी गेट पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे ताजमहल देखने आए पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। मधुमक्खियों से बचने के लिए पर्यटक इधर-उधर भागते दिखाई दिए। मधुमक्खियों ने कई पर्यटकों को डंक भी मार दिए। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इन लोगों में छोटे बच्चे भी शामिल थे।

आगरा में ताजमहल के पूर्वी गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से ताजमहल के पूर्वी गेट पर मौजूद पर्यटकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वहां भगदड़ मच गई। किसी ने बैग से अपने सिर को ढ़का तो कोई इस हमले से बचने के लिए सुरक्षित स्थान की ओर दौड़ पड़ा। अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से लोग खौफ में आ गए।