आगरा: थाना लोहामंडी पुलिस हीरा कारोबारी की कार से एक करोड़ के हीरों और नगदी से भरा बैग चुराने वालों का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बच्चे बैग ले जाते दिखे हैं। अधिकारियों ने पुलिस टीम को उनका सुराग लगाने में लगा दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जायेगा। कारोबारी का कहना है कि बैग में करीब एक करोड़ कीमत के 38 डायमंड थे। चोरों ने महज 15 सेकेंड में बैग पार कर दिया।
बाग फरजाना के नितिन मल्होत्रा का डायमंड का कारोबार है। शनिवार रात करीब नौ बजे वह अपने प्रतिष्ठान को बंद करके साकेत कालोनी शाहगंज अपनी ससुराल गया था। उसके बाद वह लौटकर अपने घर आ रहा था। थाना लोहामंडी के मदिया कटरा क्षेत्र में उसने डेयरी से दही लेने के लिए गाड़ी रोकी। पीछे से एक लड़का आया और उससे कहने लगा कि आपकी कार में हवा कम है। नितिन मल्होत्रा ने कार से उतरकर देखा तो दूसरा लड़का आकर भीख मांगने लगा। इसके बाद जब उसने कार में देखा तो गहनों से भरा बैग गायब था। नितिन ने बैग कार पीछे की सीट पर रखा हुआ था। कार का शीशा भी आधा खुला हुआ था। दोनों लडके देखने में कूड़ा बीनने वाले दिखाई दे रहे थे। जब दूसरा लड़का उससे भीख मांग रहा था, तभी गाड़ी में रखा बैग गायब हो गया। हीरा कारोबारी नितिन मल्होत्रा ने बताया कि वह रोज अपने बैग को घर पर रख देते थे। लेकिन कल बैग रखना भूल गया।
थाना लोहामंडी प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वे मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आसपास लगे करीब 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए। एक सीसीटीवी फुटेज में बैग ले जाता हुआ एक लड़का दिखाई दिया है। रास्ते में लगे अन्य कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोरों को पता लगा लिया जाएगा।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी का कहना है कि कारोबारी ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर रवि हॉस्पिटल के पास एक सीसीटीवी फुटेज में दो बच्चे बैग ले जाते दिख रहे है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.