Agra News: अटलपुरम टाउनशिप लॉटरी ड्रॉ सम्पन्न, 283 भूखंड आवंटित, सफल आवेदकों के चेहरे खिले

स्थानीय समाचार

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की महत्वाकांक्षी अटलपुरम टाउनशिप योजना के सेक्टर-2 और 3 के लिए आयोजित लॉटरी ड्रॉ का शुभारंभ सोमवार सुबह मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सूरसदन प्रेक्षागृह में किया। जैसे-जैसे ड्रॉ की पर्चियां निकलती गईं, सफल आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

एडीए की अटलपुरम् टाउनशिप (फेस-1, सेक्टर-2 एवं 3) में एमआईजी-3, एचआईजी और सुपर एचआईजी श्रेणी के कुल 374 उपलब्ध भूखंडों में से 283 का आवंटन किया गया। प्राधिकरण द्वारा 29 सितंबर से 7 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था, जिस दौरान 783 आवेदन प्राप्त हुए।

पात्रता परीक्षण के बाद स्थिति

एमआईजी-3 : 482 पात्र आवेदक

एचआईजी : 247 पात्र आवेदक

सुपर एचआईजी : 30 पात्र आवेदक

बाद में ऑल सेंट्स स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई पर्ची प्रणाली से पारदर्शिता के साथ लॉटरी संपन्न हुई।

आवंटन इस प्रकार हुआ—

एमआईजी-3 श्रेणी : 83 भूखंड

एचआईजी श्रेणी : 126 भूखंड

सुपर एचआईजी श्रेणी : 29 भूखंड

पूरी प्रक्रिया का लाइव प्रसारण एडीए के यूट्यूब चैनल पर किया गया।

मंडल आयुक्त ने दी बधाई

मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी सफल आवेदकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एडीए का उद्देश्य सभी वर्गों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की पारदर्शी कार्यशैली और योजना क्रियान्वयन प्रशंसनीय है। जल्द ही जनहित में और योजनाएं भी लाई जाएंगी।

प्राधिकरण की ओर से जानकारी

एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुणमौली ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से कुल 238 भूखंड आवंटित किए गए हैं, जिससे प्राधिकरण को लगभग 130 करोड़ रुपये की आय होगी।

असफल आवेदकों की पंजीकरण फीस 5 कार्य दिवस के भीतर वापस कर दी जाएगी।

अटलपुरम टाउनशिप फेस-2 की पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जिसकी अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 निर्धारित है। असफल आवेदक फेस-2 में आवेदन कर सकते हैं।

लॉटरी कार्यक्रम में भारी संख्या में आवेदक मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।