Agra News: कागारौल के अनुज गोयल का एसबीआई में हुआ चयन, परिवार में खुशी की लहर

स्थानीय समाचार

कागारौल: कस्बा कागारौल के अनुज गोयल, सुपुत्र बनवारी लाल गोयल (बबलू) का चयन भारतीय स्टेट बैंक (SBI) खेरागढ़ में जूनियर असिस्टेंट पद पर हुआ है। इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

अनुज गोयल के पिता बनवारी लाल गोयल एक सामान्य दुकानदार हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे की शिक्षा और सफलता में कोई कमी नहीं छोड़ी। अनुज की इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिनकी मेहनत, आशीर्वाद और प्रेरणा ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

बधाई देने वालो में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मेघराज सोलंकी,जिला पंचायत सदस्य अशोक रावत,प्रधानपति बच्चू सोलंकी,शिवकुमार गर्ग,डॉ सतीश गोयल,सचिन गोयल,विनोद गोयल,पिन्टू बंसल,अचल रावत,चंद्रवीर सोलंकी आदि।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी