Agra News: राष्ट्रीय एकता सप्ताह पर बीएसएफ के जांबाजों का हैरतअंगेज प्रदर्शन, गूंजे ‘भारत माता की जय’ के नारे

स्थानीय समाचार

आगरा। राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वीर जवानों ने आज गुरुद्वारा गुरु का ताल परिसर के बाहर सरफेस रोड पर रोमांचक करतब दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। 70 जवानों का यह दल ग्वालियर से आगरा पहुंचा था, जिसमें महिला जवानों की भागीदारी भी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम की शुरुआत “भारत माता की जय” के गगनभेदी नारों के साथ हुई।

हैरतअंगेज करतबों ने बांधा समां

बीएसएफ के बाइक राइडर्स ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों पर एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। कोई जवान बिना हाथों के बाइक चला रहा था, तो कोई एक ही बाइक पर पाँच-पाँच जवानों के साथ संतुलन साधते हुए दौड़ रहा था। दर्शक हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का उत्साह बढ़ाते नज़र आए। महिला राइडर्स ने भी अपने अद्भुत संतुलन और साहसिक प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।

महिला जवानों ने बढ़ाया गौरव

कार्यक्रम में शामिल महिला जवानों ने साहस और आत्मविश्वास का ऐसा परिचय दिया कि दर्शक खड़े होकर उनका स्वागत करने लगे। उनकी निपुणता और जज्बे ने यह संदेश दिया कि देश की बेटियां अब हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।

विश्व रिकॉर्ड की ओर कदम

बीएसएफ के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रणवीर सिंह फौजदार — जो आगरा के ग्वालियर रोड स्थित ओम गार्डन कॉलोनी के निवासी हैं — पहले भी एक अनोखा रिकॉर्ड बना चुके हैं। उन्होंने बाइक के साइड फुटरेस्ट पर एक अन्य जवान के साथ बिना हाथों के 58.6 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 8 मिनट 13 सेकंड में पूरी की थी। अब उनकी यह टीम नए विश्व रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है, और आगरा का यह प्रदर्शन उसी मिशन का हिस्सा रहा।

अधिकारी भी हुए प्रभावित

कार्यक्रम में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। सभी ने जवानों के साहसिक प्रदर्शन की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के बाद यह जांबाज दल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के लिए रवाना हुआ, जहां आगे और नए कीर्तिमान बनाए जाएंगे।

राष्ट्रीय एकता सप्ताह का उद्देश्य

बीएसएफ ने 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक राष्ट्रीय एकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान देशभर में रैलियां, बाइक स्टंट और प्रदर्शन के ज़रिए एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

रॉयल एनफील्ड का योगदान

रॉयल एनफील्ड डीलर “आगरा रॉयल्स” के निदेशक मनोज जादौन ने बताया कि यह 70 राइडर्स का दल ग्वालियर से आया है। उनके अनुसार, “ऐसे आयोजन युवाओं को देशभक्ति, अनुशासन और देशसेवा की प्रेरणा देते हैं। बीएसएफ का यह प्रदर्शन न केवल रोमांचक है, बल्कि देश की एकता का प्रतीक भी है।”

कार्यक्रम के दौरान ‘जय जवान, जय भारत’ के नारों से गूंजता रहा पूरा परिसर — दर्शकों ने कहा, बीएसएफ के जांबाजों को सलाम!