Agra News: अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर हुआ भव्य कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

विविध

आगरा – बल्केश्वर स्थित गणेश राम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में मराठा साम्राज्य की महान एवं न्यायप्रिय रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के पावन अवसर पर एक भव्य फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा रानी अहिल्याबाई के जीवन और योगदान को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया।

इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन तीन विशेष अतिथियों द्वारा किया गया:

• डॉ. बीना शर्मा – शिक्षाशास्त्र की प्रोफेसर एवं पूर्व निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान,
• श्रीमती चांदनी अमित माथुर – एक प्रतिभाशाली कलाकार, जिन्होंने अखिल भारतीय शैली नृत्य प्रतियोगिताओं में विभिन पुरुषकार उर्जित कर शहर को गौरवान्वित किया है,
• श्रीमती गुंजन अग्रवाल – विद्यालय की प्रबंधन समिति की सदस्य।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं :

🥇 प्रथम स्थान – संस्कृत गौतम (कक्षा 6-B)
🥈 द्वितीय स्थान – इशिका कतारा (कक्षा 6-D)
🥉 तृतीय स्थान – पलक दिवाकर (कक्षा 6-B)

कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में कक्षा 10 की छात्राओं द्वारा एक नाट्य मंचन “अहिल्याबाई – द जस्ट क्वीन” प्रस्तुत किया गया, जो रानी अहिल्या बाई होलकर के न्यायप्रिय और लोकसेवी जीवन पर आधारित था। साथ ही, कक्षा 9-D की छात्रा हनी तोमर ने एक प्रेरणादायक भाषण देकर उपस्थित जनसमूह को रानी अहिल्याबाई के आदर्शों से अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. बीना शर्मा और श्रीमती चांदनी अमित माथुर ने छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और आत्मविश्वास के लिए प्रेरणात्मक शब्दों से संबोधित किया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती गुंजन अग्रवाल (प्रबंधन समिति सदस्य) द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस संपूर्ण आयोजन का संचालन एवं संयोजन कु. मेघना शर्मा और कु. महक यादव द्वारा किया गया, जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणास्पद सिद्ध हुआ।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी