Agra News: ऐतिहासिक होगी बल्केश्वर क्षेत्र की अग्रसेन जयंती, 18 गोत्रों के नाम से बनेंगे स्वागत द्वार

विविध

18 गोत्रों के नाम से बनेंगे 18 स्वागत द्वार

अग्रसेन शोभा यात्रा में निकलेंगी 8 झांकिया व् 5 बेंड

महाराजा अग्रसेन जी की 5148 वीं जयंती पर अग्रबंधु समन्वय समिति के वेनर तले 8 झांकिया, 18 गोत्रों के नाम से 18 स्वागत द्वार और बल्केश्वर महादेव मंदिर से अग्रवन वाटर वर्क्स चौराहे तक बल्केश्वर क्षेत्र को विधुत रोशनी से जगमग करेंगे अग्रबन्धु ! गुरुवार को अग्रबन्धु समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में महाराजा अग्रसेन जी के निमंत्रण पत्र का विमोचन किया !

संयोजक पंकज अग्रवाल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा 01 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 07:00 बजे बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर समस्त बल्केश्वर क्षेत्र में भ्रमण करती हुई श्री प्रवीण मंगल जी के निवास 20 गंगे गौरी बाग़ पर सम्पन होगी !

समिति के अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि 03 अक्टूबर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जी के नाम से बल्केश्वर आई टी आई के सामने अग्रसेन पार्क में सुबह 11 बजे हवन का कार्यक्रम होगा !

संस्थापक तारा चंद मित्तल ने बताया कि 03 अक्टूबर गुरुवार को सांय 06 बजे अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा बल्केश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होकर वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन पर सम्पन्न होंगी !

मुख्य संरक्षक संतोष गोयल ने बताया कि 04 अक्टूबर शुक्रवार अग्रवन में दोपहर 2 बजे से मेहँदी, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, फेंसी ड्रेस एवं डांस की प्रतियोगिताएं होंगी !

समिति के मार्ग दर्शक वी के अग्रवाल ने बताया कि आगरा के प्रमुख समाजसेवी श्री भगवान दास बंसल सेवला वालों का अग्रवंश शिरोमणि के रूप में सम्मान किया जाएगा !

सम्मान समारोह प्रभारी सचिन मित्तल ने बताया कि 04 अक्टूबर शुक्रवार को सांय 07 बजे अग्रवन मे अग्रमाता के रूप में 94 वर्षीय श्रीमती साबित्री देवी तथा अग्र पिता के रूप में 82 वर्षीय श्री राम गोपाल अग्रवाल जी का सम्मान किया जायेंगा !

महामंत्री रवि अग्रवाल ने बताया कि 04 अक्टूबर को अग्रवन में मेधावी विधार्थियो को भी सम्मानित किया जाएगा !

समिति के मिडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल ने सभी पत्रकारों को जयंती महोत्सव हेतु सम्पूर्ण जानकारी देते हुए महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया !

संस्थापक तारा चंद मित्तल, मार्ग दर्शक वी के अग्रवाल , मुख्य संरक्षक संतोष गोयल, अध्यक्ष रमन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, महामंत्री रवि अग्रवाल, संयोजक पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, सतीश चंद अग्रवाल, राजेश मित्तल , सचिन मित्तल उपस्थित रहे