आगरा: निकाय चुनाव को बिना किसी विवाद के संपन्न कराने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिले भर के हर बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा तो वहीँ हर थाना क्षेत्र से अपराधियों और असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जिन लोगों को पाबंद किया गया है या फिर जिला बदर किया गया है। ऐसे लोगों की संख्या काफी है।
26 हज़ार को किया गया पाबंद
पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में आगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। निकाय चुनाव बिना किसी अप्रिय घटना के सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके इसके लिए आगरा पुलिस ने पहले से ही आज सामाजिक और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद कर दिया है। आगरा शहर के थानों से लगभग 18000 लोगों को पाबंद किया गया है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 8000 लोग पाबंद किए गए हैं।
120 को किया जिलाबदर
पुलिस ने निकाय चुनाव को देखते हुए जो लोग गंभीर प्रवृत्ति के अपराधी थे उन्हें पिछले 3 महीनों से लगातार जिला बदर किया जा रहा है। पिछले 3 महीनों में आगरा पुलिस ने 120 लोगों के ऊपर जिला बदर की कार्रवाई की और उन्हें शहर से दूर रहने की हिदायत दी।
हथियारों को भी कराया जमा
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि निकाय चुनाव को देखते हुए जिन लोगों के पास अपने हथियार थे उन हथियारों को भी जमा कराए गया है। क्योंकि निकाय चुनाव के दौरान दुश्मनी सामने आती है और जिन लोगों के पास अपनी सुरक्षा के लिए हथियार होते हैं कभी-कभी वह उसका गलत इस्तेमाल भी कर देते हैं। ऐसे में पूरे जिले में हथियार जमा कराने के लिए अनाउंसमेंट कराया गया था और 80% लोगों के हथियार जमा कराए जा चुके हैं। केवल उन्हीं लोगों को हथियार दिए गए हैं जिनको इनकी जरूरत है और बिना उसके वह सर्विस नहीं कर सकते हैं।
31 अतिसंवेदनशील केंद्र चिन्हित
पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 31 अतिसंवेदनशील केंद्रों को चयनित किया गया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कराया जाएगा, साथ ही यहां पर वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी जिससे कोई भी अप्रिय घटना या असामाजिक तत्व उपद्रव न करें।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगाह
प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान अक्सर सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों से भी आपसी विवाद और झगड़े हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस की टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि चुनाव के दौरान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ इस तरह की पोस्ट अपलोड ना करें जिससे शहर और जिले का माहौल खराब हो।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.