आगरा: कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विवेचक, पैरोकार समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, प्रदेश सरकार द्वारा जघन्य अपराधों में अपराधियों को कम समय में सजा दिलाने के लिए ऑपरेशन कनविक्शन चलाया जा रहा है। आगरा पुलिस द्वारा एक साल में 1148 केसों में 1465 अपराधियों को सजा दिलाई गई।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वर्ष 2024 में आगरा पुलिस ने कुल 1148 केसों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलवाई। इसमें एक केस में अपराधी को मृत्युदंड, 120 केसों में आजीवन कारावास, 15 केस में 20 साल की सजा व 50 केसों में 10 साल की सजा सुनाई गई। वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा सजा दिलवाने में आगरा प्रदेश में नंबर वन रहा है।
लीगल वॉरियर्स कार्यक्रम में अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस व अभियोजन के अधिकारी/कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर एडीजी जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़, आईजी जोन दीपक शर्मा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एडिशनल सीपी संजीव त्यागी, डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार, डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल समेत सभी अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन एसीपी अरीब अहमद और सुकन्या शर्मा ने किया।