एसोशिएशन के गठन से लगेंगे इवेंट इंड्रस्टीज को पंख
बाहरी इवेंट कम्पनियो से एसोशिएशन करेगी शहर को जागरूक
आगरा। आगरा इवेंट एसोशिएशन की ओर से दीपावली उत्सव का आयोजन गुरु का ताल सिकंदरा स्थित दी एस्केप रूफटॉप पर आयोजित किया गया। शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रवज्जलित कर किया। संयोजक अमित तिवारी ने बताया कि आगरा की इवेंट कंपनियों, स्थानीय कलाकारों, फैशन डिजायनर्स, एंकर, कैटर्स, मॉडल्स, सुरक्षा एजेंसीज, वीडियोग्राफर, डेकोरेटर्स, लाइट साउंड, मीडिया समन्वयक आदि को दीपावली के शुभ मौके पर एक मंच पर लाने का प्रयास किया है। जल्द ही सार्वजनिक चुनाव प्रक्रिया से एक संगठन का गठन किया जायेगा।
समन्वयक निधि सोनी ने बताया कि एसोशिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य बिना परमिशन बाहरी कंपनियों का शहर में इवेंट में होने वाली धोखाधड़ी से पहले लोगो को जागरूक करना और आगरा की इवेंट इंड्रस्टी को बढ़वा देकर आपसी रोजगार उपलब्ध करना है। सभी ने मिलकर आतिशबाजी कर दीपावली उत्सव को मनाया। धन्यवाद कपिल सिंघल ने दिया।
इस अवसर पर डॉ. हिमांशु अग्रवाल, अनिल जैन, पीयूष अग्रवाल, पीएस गीत, अंशु शर्मा, सुनैना शर्मा, हेमा बैजल, चित्रा गुप्ता, राखी निगम, दीपक दिवाकर, विकास भारद्वाज, विमल आगरावाला, सचिन शुभ शर्मा, धीरज वर्मा, सचिन पचौरी, संचित गोयल, अजय शर्मा, रनवीर सिंह, इमरान खान, चतुर्भज तिवारी, आशीष लवानिया, नितिन अग्रवाल, मनीष चोपड़ा, स्वतंत्र अग्रवाल,संचित गोयल आदि मौजूद रहे।