Agra News: चाचा की हत्या कर भतीजे ने लाश दफनाई, करते रहे तलाशने के नाटक, आरोपी गिरफ्तार

Crime

आगरा। रिश्ते के भतीजों ने अपने चाचा की हत्या कर दी। शव को घर में छिपाए रखा और रात में लाश को गांव के बाहर खेतों में ले जाकर गड्ढे में दबा दिया। हत्यारे ही मृतक के बेटे के साथ मिलकर तलाशने का नाटक भी करते रहे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। साथ ही शव को भी बरामद कर लिया है। मामला थाना बरहन क्षेत्र का है।

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि मुरैना के खरका गांव के रहने वाले रामप्रेमी सिकरवार की बरहन के कटका गांव में ननिहाल है। उन्होंने गांव में अपने रिश्ते के भतीजे समेत कई लोगों को ब्याज पर रुपए दे रखे हैं। वह हर दो माह में ब्याज लेने के लिए गांव में आते रहते थे। 29 नवंबर को भी वह मुरैना से गांव में आए थे।

एसीपी ने बताया कि एक दिसंबर को रामप्रेमी के बेटे अजीत ने थाना बरहन में पिता के लापता होने की सूचना दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रामप्रेमी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीडीआर और सर्विलांस की मदद से करीब एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया।

पूछताछ में रिश्तेदार तेजवीर, राहुल, वीरेंद्र और विजय ने रामप्रेमी की हत्या कर शव को खेत में दफनाने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रामप्रेमी से उन्होंने रुपए उधार लिए थे। वो हर माह ब्याज का तगदा करते थे। इसके अलावा उनके गांव की महिला से भी संबंध थे। उस महिला से तेजवीर के भी संबंध थे।

हत्यारों ने महिला के साथ मिलकर रामप्रेमी की हत्या कर दी। इन्होंने पहले रामप्रेमी सिकरवार को फोन कर ब्याज के रुपए लेने के लिए बुलाया। 29 दिसंबर को रामप्रेमी बरहन आ गए थे। तेजवीर ने अपने साथी विजय, वीरेंद्र, राहुल के साथ मिलकर दोपहर में करीब एक बजे रामप्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या कर शव को महिला के घर छिपा दिया था। वहीं से रात के अंधेरे में शव को दूर ले जाकर गड्डे में दबा दिया था। पुलिस ने हत्यारों की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया।