आगरा। अधिवक्ता सहयोग समिति ने शुक्रवार को सिविल कोर्ट परिसर में अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर 25 वर्षों के दौरान अधिवक्ताओं के हित में किये गये कार्यों का उल्लेख किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने यह भी बताया कि आखिर इस संगठन के गठन की जरूरत क्यों पड़ी थी। वक्ताओं ने यह भी जानकारी दी कि संगठन ने अब तक अधिवक्ताओं के हित में क्या-क्या कार्य किए हैं।
समारोह में अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, महासचिव कृपाल सिंह वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रवीन प्रधान, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह के अलावा राम प्रकाश शर्मा, रामनाथ यादव, सुरेंद्र सिंह पप्पू, रविंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार पाराशर, प्रवीन पाराशर, योगेंद्र सिंह दत्ता, पूरन सिंह राजपूत, देवेंद्र सिंह, अमित राजपूत, नीतू वर्मा, सुरेंद्र सिंह सिकरवार, आनंद शर्मा आदि मौजूद रहे।