Agra News: प्रशासन की बड़ी कार्यवाई, पांच हज़ार लीटर मिलावटी दूध किया नष्ट, मध्यप्रदेश से आया था टैंकर

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनौटा गांव के पास आगरा-बाह मार्ग पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5,000 लीटर मिलावटी दूध को मौके पर ही नष्ट करा दिया। यह मिलावटी दूध मध्य प्रदेश के कैलारस से बिना थर्मोस्टेट वाले टैंकर में लाया जा रहा था।

खाद्य विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त टैंकर में जनस्वास्थ्य के लिए खतरनाक अपमिश्रित दूध भरा हुआ है। सत्यापन के बाद जब टीम ने टैंकर नंबर यूपी80जीटी8088 को रोका, तो प्रारंभिक परीक्षण में दूध की गुणवत्ता संदिग्ध पाई गई। विभाग की टीम ने तत्काल निर्णय लेते हुए पूरे दूध को सड़क किनारे बहा दिया और मौके पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि टैंकर में भरे दूध की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये थी, जिसे जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा मानते हुए नष्ट किया गया। विभाग के मुताबिक यह दूध कैलारस, मुरैना बड़े स्तर पर आपूर्ति के लिए लाया जा रहा था।

टैंकर चालक कलींज्क कालच.निवासी चौकरिया का पुरा, मुरैना से पूछताछ की जा रही है। चालक ने बताया है कि वह यह दूध त्यागी दुग्ध डेयरी, कैलारस, मुरैना से बिक्री के लिए आगरा लाया था। डेयरी मालिक सुखेंद्र त्यागी निवासी ग्राम दिवेरा शेखपुर, मुरैना हैं। प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है, उसके आधार पर संबंधित डेयरी संचालक पर जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। दूध के रासायनिक परीक्षण के लिए लिए गए नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद एफएसएसएआई अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से दूध माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की मिलावटखोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जनस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ,सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि एक्शन लेने वाली टीम में सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार, श्रीकृष्ण पटेल और राकेश कुमार शामिल थे।