Agra News: अछनेरा थाने पर गायब नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा, पुलिस पर महिला सभासद सहित महिलाओं को पीटने का आरोप

Crime

आगरा। अछनेरा थाने पर बीती रात एक नाबालिग लड़की को लेकर हंगामा हुआ। दरअसल अछनेरा का ही एक युवक नाबालिग लड़की को भगा ले गया है।

परिजन पुलिस पर आरोपी को उठाने के लिए दबाव बना रहे थे जबकि पुलिस बगैर तहरीर मिले कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं थी। आरोप है कि पुलिस ने सभासद रानी समेत तहरीर देने पहुंचीं परिवार की महिलाओं से मारपीट की।

आज सुबह इस परिवार की तहरीर भी सामने आ गई है, जिसमें कहा गया है कि 15 अप्रैल को अछनेरा के ही एक परिवार 14 साल की लड़की आगरा के ताजगंज जाने के लिए निकली थी। रास्ते में बिजलीघर चौराहे पर अछनेरा का ही एक युवक उक्त लड़की को अपने साथ भगा ले गया।

जानकारी के अनुसार परिवार के लोग और कुछ महिलाएं इसी मामले को लेकर अछनेरा थाने पहुंचे। सभासद रानी भी उनके साथ थीं। लोग कह रहे थे कि कथित आरोपी को गिरफ्तार किया जाए जबकि पुलिस का कहना था कि शिकायत मिले बगैर वह किसी को इस तरह नहीं उठा सकती। इसी दौरान महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच गर्मागर्मी हो गई। महिलाओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सभासद रानी को चांटे मारे जबकि अन्य लोगों को लाठियों से पीटा।

पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी मिलने के बाद में कस्बे की संबंधित बस्ती के और भी लोग थाने पर पहुंच गये और पुलिस का विरोध करने लगे। रात 11 बजे तक थाने पर हंगामा चलता रहा। इस मामले के वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला चिल्ला-चिल्ला कर कह रही है कि पुलिस ने सभासद को चांटे मारे और अन्य लोगों को भी गिराकर मारापीटा।