Agra News: संजय प्लेस में बन्द हुआ आधार सेवा केंद्र, अब अक्टूबर में खुलेगा इस जगह

स्थानीय समाचार

आगरा में संजय प्लेस स्थित कारपोरेट पार्क में पांच साल पहले 2019 में आधार सेवा केंद्र खोला गया था, बिल्डिंग पांच साल के लिए किराए पर ली गई थी। पांच साल पूरे होने के बाद सितंबर में बिल्डिंग खाली करा ली गई, इसके बाद आधार सेवा केंद्र बंद कर दिया गया था। कई दिन लोग परेशान रहे।

संजय प्लेस में आधार सेवा केंद्र बंद होने के बाद रोजगार कार्यालय में आधार सेवा केंद्र अस्थायी रूप से शुरू किया गया। यहां बहुत कम संख्या में आधार कार्ड बनाने के साथ ही संशोधन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग वापस लौट रहे हैं। हालांकि, पोस्टआफिस में भी आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है।

खंदारी में दो अक्टूबर से शुरू हो जाएगा आधार सेवा केंद्र

आधार सेवा केंद्र के लिए खंदारी में पुलिस चौकी के पास बिल्डिंग किराए पर ली गई है, इसमें काम चल रहा है। यूीआइडीएआई के मीडिया पर्सन अकरम का मीडिया से कहना है कि खंदारी में किराए पर बिल्डिंग ली गई है, फर्नीचर का काम चल रहा है। दो अक्टूबर से केंद्र शुरू हो जाएगा, एक दिन में 1200 से अधिक आधार कार्ड और संशोधन का काम किया जाएगा।