Agra News: जयपुर हाईवे पर सड़क किनारे खड़े युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही मौत

Crime

आगरा। फतेहपुरसीकरी थाना क्षेत्र में आज हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जयपुर हाईवे पर इस युवक को किसी अज्ञात वाहन ने उस समय रौंद दिया जब वह सड़क किनारे खड़ा था। टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी समेत भाग निकला।

मृतक थाना फतेहपुरसीकरी के सीकरी चार हिस्सा का सत्येंद्र था। वह मथुरा में अपनी रिश्तेदारी में शादी में गया हुआ था और आज वहां से लौट रहा था। भरतपुर होते हुए फतेहपुरसीकरी आते समय रसूलपुर गांव के पास रुका था। सड़क किनारे खड़ा था, इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन उसे रौंदते हुए चला गया। सत्येंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार के सत्येंद्र के लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब उसकी मौत की खबर पहुंची तो सभी पर वज्रवात हो गया। घर में कोहराम मच गया। लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखकर पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की खोज कर रही है।