Agra News: एमजी रोड पर भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पोल से टकराई, दो दोस्तों की मौत, तीसरा गम्भीर

Crime

एमजी रोड पर इमरजेंसी के सामने तड़के भीषण हादसा, दो दोस्तों की मौत, तीसरा गम्भीर, कार के परखच्चे उड़े

तीनों दोस्त कमलानगर, शास्त्रीपुरम और दयालबाग के निवासी

आगरा। एमजी रोड पर आज सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के सामने भीषण हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। इन युवकों की तेज रफ्तार कार एसएन इमरजेंसी के सामने सड़क किनारे लगे पोल से अनियंत्रित होकर टकरा गई। दुर्घटना में कमला नगर के रहने वाले कारोबारी के पुत्र और शास्त्रीपुरम निवासी अधिवक्ता के पुत्र की मृत्यु हो गई। एक छात्र गंभीर घायल हो गया।

बताया गया है कि कृष्णा कुंज ब्रज विहार कमलानगर निवासी 20 वर्षीय वंश लूथरा पुत्र संजय लूथरा रविवार रात को फतेहाबाद मार्ग स्थित मैरिज होम में अपने मित्र की शादी में शामिल होने गए थे। वंश के साथ उनके मित्र 20 वर्षीय रुद्रांश लवानिया पुत्र योगेश लवानिया निवासी मंगलम आधार अपार्टमेंट शास्त्रीपुरम और केशव लवानिया पुत्र पवन लवानिया निवासी दयालबाग भी थे।

वंश के पिता कारोबारी हैं, जबकि रुद्रांश ओपी जिंदल ग्लोबल यूनीवर्सिटी हरियाणा से विधि के छात्र थे उनके पिता योगेश लवानिया दीवानी कचहरी में वकालत करते हैं। केशव लवानिया बीटेक कर रहे हैं। तीनों मित्र आज सोमवार की तड़के कार से घर लौट रहे थे। एसएन इमरजेंसी के सामने लगे पोल से उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी, कार के परखच्चे उड़ गए। इमरजेंसी पर मौजूद लोगों ने तीनों को किसी तरह कार से बाहर निकाला।

हादसे की सूचना पर पहुंचे परिवारीजन वंश और रुद्रांश की हालत चिंताजनक देख सिकंदरा हाईवे स्थित अस्पताल ले गए। एसीपी दीक्षा सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने वंश और रुद्रांश को मृत घोषित कर दिया। घायल केशव की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.