Agra News: 60वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप हुई शुरू, युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमख़म

SPORTS

आगरा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से गुरुवार को विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्स बज अकैडमी में अशर्फीलाल अरुण कुमार जैन की स्मृति में 60वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू हुई। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, अध्यक्ष बीना लवानिया, एकेडमी के निदेशक निश्चल जैन, बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, चेयरमैन विनोद सीतलानी, प्रवीण अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, देशराज चाहर ने दीप प्रज्वलित करके किया।

आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता से बच्चों को समुचित प्लेटफार्म मिलता है जहां वह अपने खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने की जरूरत है। क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य है।

बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष बीना लवानिया ने कहा कि यह ₹50000 की प्राइस मनी का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। अच्छे खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। स्वर्गीय राजकुमार रावत की स्मृति में प्रतियोगिता के दो सर्वश्रेष्ठ विजेता खिलाड़ियों को 11000 की पुरस्कार राशि एसोसिएशन के सह सचिव नंदी रावत करेगे। उपाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में बालक अंडर 19 वर्ग में उमंग जादौन ने दलवीर सिंह को 30-20 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। सुमित चाहर ने श्रवण गोयल को 30- 20 हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। मानव कर्दम ने शिवांश दुबे को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। सैयाम ने स्पर्श को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया, कुलवंश ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अक्षत शर्मा ने मेहुल गुप्ता को 30-04 हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया, पार्थ वर्मा ने अंसुल अग्रवाल को 30-15 हराकर दुसरे राउंड में प्रवेश किया।

अंडर 17 बालक वर्ग में पार्थ वर्मा ने अंश अग्रवाल को 30-18 हराकर दुसरे राउंड में प्रवेश किया। अंकुर चाहर ने अंकुर दुबे को 30-20 हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। अंकित तोमर ने वैदिक कालरा को हराकर दुसरे राउंड में प्रवेश किया। एकम सिंह (टीसा) ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। आदित्या लखवारिया(टीसा), मानव कर्दम ने केशव गोयल को 30-11 को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। पंकज ने प्रद्युमन को हराकर दुसरे राउंड में प्रवेश किया। राम वर्मा ने देवांश शर्मा को हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

63 वर्ष पूर्ण होने पर काटा केक

आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के 63 वर्ष पूर्ण होने पर एडीए के उपाध्यक्ष चर्चित गौड और अन्य अतिथियों ने केक काटा। आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन देशभर में सबसे पुरानी एसोसिएशन है। एसोसिएशन के सचिव राहुल पालीवाल ने 63 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया। जिले के चार खिलाड़ी देशभर में नाम कमा रहे हैं साथ ही जो खिलाड़ी जरूरतमंद है उनको भी एसोसिएशन आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका एम पी भल्ला (चीफ रेफरी), निखिल कुमार, अगम, राधा, वर्षा, नितिन, अर्पित, चंद्रकांत, वंश, अनिरुद्ध आदि ने निभाई।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.