Agra News: ताजमहल में भीड़ में गुम हुई 4 साल की बच्ची, आगरा पुलिस ने 35 मिनट में ढूंढ के परिजनों से मिलवाया

स्थानीय समाचार

आगरा। विश्वप्रसिद्ध ताजमहल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब झारखंड से आए पर्यटकों की 4 वर्षीय बच्ची आसफा आफरीन पश्चिमी निकास द्वार के पास भीड़ में अपने माता-पिता से बिछड़ गई। ताजमहल से बाहर निकलते समय परिजनों को लगा कि बच्ची साथ ही चल रही है, लेकिन कुछ ही पलों में उसकी गैरमौजूदगी का पता चलते ही माता-पिता घबराकर अमरूद टीला की ओर तलाश में निकल पड़े।

उधर, रोती हुई आसफा ताज परिसर में आरके बैरियर की तरफ चली गई। तभी ताजमहल घूमने आए पर्यटक सद्दाम की नजर उस पर पड़ी। बच्चे की हालत देखकर उन्होंने उससे पूछताछ की, तो मासूम ने बताया कि वह अपने माता-पिता से बिछड़ गई है। पर्यटक सद्दाम ने तुरंत जिम्मेदारी दिखाते हुए यह जानकारी पश्चिमी प्रवेश द्वार पर मौजूद थाना ताज सुरक्षा की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को दी।

सूचना मिलते ही क्यूआरटी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तुरंत खोज अभियान शुरू कराया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद, रेडियो अनाउंसमेंट, आरटी सेट मैसेज और ड्यूटी पर तैनात जवानों के समन्वय से पूरे परिसर में व्यापक खोजबीन की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई का परिणाम यह रहा कि मात्र 35 मिनट में बच्ची के माता-पिता का पता लगा लिया गया और नन्हीं आसफा को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को देखकर माता-पिता की आंखें नम हो गईं और मासूम के चेहरे पर भी मुस्कान लौट आई।

आसफा के पिता ने समय से मदद करने और संवेदनशीलता दिखाने के लिए आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया। तलाश अभियान में उपनिरीक्षक पंकज सिंह पटेल, आरक्षी आशु और महिला आरक्षी रीतू शामिल रहे। पर्यटक सद्दाम की सजगता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक संभावित बड़ी घटना को टाल दिया।