आगरा: जीआरपी आगरा कैंट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चलती ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर चोर जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गए। जीआरपी आगरा कैंट ने इन शातिर चोरों से चोरी के लगभग 10 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए है जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अमित उर्फ चपाती पुत्र जगदीश नि0 नई आबादी राजनगर थाना लोहामण्डी
गोलू उर्फ गौरव उर्फ अम्मावाला पुत्र श्यामबाबू नि0 पचकुइयां चौराहा प्रजापति बस्ती थाना लोहामण्डी
करन पुत्र विजय सिंह नि0 गोकुलपुरा शिवराम की बगीची थाना लोहामण्डी
सर्वेश राठौर पुत्र होरी लाल राठौर नि0 अमिताभ नगर गोबर चौकी थाना ताजगंज आगरा
जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान शातिर चोरों को प्लेटफोर्म न. 5 रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त चलती ट्रेनों/ रेलवे स्टेशनों से यात्रियों के मोबाइल/कीमती सामान की चोरी/लूट करने वाले शातिर किस्म के अपराधी है जिनके विरुद्ध चोरी/लूट/आर्म्स एक्ट/गैंगस्टर एक्ट के 14 अभियोग पंजीकृत है। इनके पास से 10 एंड्रायड मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत 150000/- रूपये) बरामद किए गए है।