Agra News: सिंधी समाज का 21वां सामूहिक जनेऊ संस्कार एवं 31वां वार्षिकोत्सव पांच अप्रैल को

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। सिंधी समाज का 21वां सामूहिक जनेऊ संस्कार और 31वां वार्षिकोत्सव 3 से पांच अप्रैल तक होने जा रहा है। सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज इन कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। वे तीन अप्रैल को आगरा पहुंच रहे हैं।

सतगुरु स्वामी टेऊराम आश्रम केदार नगर शाहगंज पर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज तीन अप्रैल को पहुंचेंगे। आश्रम की मुख्य सेविका भगवंती साजनानी ने बताया कि तीन अप्रैल को प्रातः 5:00 बजे गुरु महाराज का आगमन होगा। इसी दिन सायं 7:00 बजे अखंड पाठ रखा जायेगा। 8:00 बजे स्वामी जी काला महल प्रस्थान करेंगे।

चार अप्रैल को सतगुरु स्वामी टेऊंराम आश्रम, केदार नगर पर प्रातः आठ बजे से हवन व ध्वजारोहण होगा। शाम 4 बजे से भक्तिमय ज्ञान सत्संग गंगा कार्यक्रम होगा। पांच अप्रैल को शनिवार प्रातः साढ़े पांच बजे से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सुबह साढ़े सात बजे पोशाक पहरान और 10 बजे से सामूहिक जनेऊ संस्कार होगा। इसके बाद अखण्ड पाठ का भोग लगेगा। शाम 4 बजे से दिव्य भक्तिमय ज्ञान सत्संग गंगा कार्यक्रम होगा।

गुरु सेवक श्याम भोजवानी ने बताया कि प्रेम प्रकाश आश्रम काला महल पर तीन अप्रैल को सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज के आगमन पर हवन, झंडा, सत्संग भंडारा होगा। पांच अप्रैल को नामनेर सिंधी धर्मशाला पर प्रातः 9 बजे से सत्संग व भंडारा आयोजित किया जाएगा।