आईडी बदलकर दी थी धमकी, धौलपुर में पुलिस ने पकड़ा
आगरा। एयरपोर्ट पर 3 अगस्त को 50 किलो आरडीएक्स रखने वाला हूँ। उसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन… किसी पुलिस वाले में हिम्मत है तो रोक के दिखाए। चैलेंज करता हूँ। सीएम योगी आदित्यनाथ को भी चैलेंज करता हूं। सेफ कर सकते हो तो करके देख लो एयरपोर्ट एंड रेलवे स्टेशन…। डीजी कंट्रोल लखनऊ के ई मेल पर यह धमकी भरा मेल मंगलवार शाम को भेजा गया था। जानकारी पर आगरा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। जांच में मेल करने वाला दसवीं का छात्र निकला। यह घौलपुर का है। उसे पुलिस पकड़कर ले आई।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मेल डीजी कंट्रोल की आईडी पर किया गया। एयरपोर्ट और रेलने स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। थाना शाहगंज में आईडी धारक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (4) और आईटी एक्ट की धारा 66 एफ के तहत केस लिखा गया है।
केस एमआई हरेंद्र कुमार ने दर्ज कराया है सर्विलांस और साइबर सेल ने जांच की। पता चला कि जिस आईडी से ई मेल किया गया, उसे धमकी देने के लिए ही बनाया गया। जिस इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग किया गया, वह धौलपुर का निकला।
धमकी देने वाला नाबालिग है। उसने मुस्लिम नाम से आईडी बनाई थी, जबकि खुद हिंदू है।
पुलिस के सामने रोने लगा
पुलिस ने मेल से धमकी देने का कारण पूछा तो यह चुप हो गया। डांटने पर रोने लगा। इस पर पुलिस ने उसे समझाते हुए पूछताछ की परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता सके। यही कहा कि बेटा मोबाइल चलाता रहता है। वीडियो देखता है, मीडियो गेम भी खेलता है। आगरा में रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी पहले भी मिल चुकी है। ट्रेन में बम रखा होने की सूचना भी दी जा चुकी है। इसके अलावा सदर के एक युवक ने मुंबई में धमाके की धमकी दी थी। इस पर मुंबई पुलिस आगरा आई थी। युवक को पकड़कर ले गई थी। तब पता चला कि युवक ने मोबाइल पर गेम के टास्क के लिए ऐसा किया है।
आगरा में पहले बम धमाके भी हो चुके हैं। जय हॉस्पिटल में बम धमाका हुआ था। इसके अलावा एत्माद्दौला क्षेत्र में एक ढाबे में बम रखा गया था। हाल ही में जगदीशपुरा स्थित एक खोखे में बम रख दिया गया था। गनीमत रही थी कि समय रहते पता चलने पर बम का निष्क्रिय कर दिया गया था।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.