Agra News: डीएम साहब देखिए ! सड़कों पर ‘यमदूत’ बन छुट्टा घूम रहे गोवंश

स्थानीय समाचार

गोशाला में संरक्षित करने की योजना पर नहीं हो रहा अमल

एत्मादपुर (आगरा)। डीएम साहब देखिए। यहां गांवों की सड़क से लेकर खेतों की मेंडों तक पर हर समय धमा-चौकड़ी मनाते घूमने बाले निराश्रित छुट्टा गोवंशीय पशुओं के झुंड राहगीरों के लिए ‘यमदूत’ बने फिर रहे हैं। ये लगातार एक के बाद एक की जान ले रहे हैं। कल सुबह भी सड़क पर घूमते गोवंशीय पशुओं की बजह से इंटर मीडिएट के छात्र सुनील (20 वर्ष) को असमय जान चली गई। बरहन और खंदौली में भी हादसे हो चुके हैं। गौमाता के साथ नंदी गोशाला भी संचालित हो रही हैं। लेकिन इन गोवंशियों को संरक्षित करने के सरकारी आदेशों पर प्रभावी तरीके से अमल नहीं होने पर छुट्टा गोवंश आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।

इस मुसीबत से परेशान जनता का बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण के लिए खूब पैसा और संसाधन दे रही है लेकिन जिम्मेदार विभागीय संस्थाएं उसकी मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहीं। गौ संवर्धन के लिए वृहद गौशालाओं के संचालन पर लाखों रुपए माह खर्च हो रहे हैं।

पशुपालन विभाग बिल बाउचर भी पास कर रहा है। फिर भी हजारों को संख्या में गोवंशीय पशु सड़कों पर छुट्टा मारे-मारे घूम रहे हैं। सब्जी मंडी से लेकर रामलीला मैदान, मैनबाजार, अस्पताल, हाइवे, धरहन रोड, खंदौली रोड तक सभी जगह छुट्टा गोवंशीय पशुओं के झुंड राहगीरों के लिए रात-दिन मुसीबत बने फिर रहे हैं।

पुरानी तहसील के चौराहे पर फल और सब्जी विक्रेताओं की पीड़ा भी कोई नहीं सुन रहा। उन्होंने बताया कि छुट्टटा गोवंश पशु सुबह से रात तक अफरा-तफरी का माहौल पैदा करते रहते हैं। कब आपस में भिड़ कर भगदड़ मचा दें, पता नहीं रहता। ये अब तक अनेक लोगों को अस्पताल पहुंचा चुके हैं।

गाँव मितावती के किसान भूरी सिंह, हरिओम, मुखबार के लल्लू सिंह, अनार सिंह, नगला ताज के लाल सिंह, अगवार के बाबी बघेल, मोनू शर्मा, धरैरा के गांधी तोमर, योगेश शर्मा, रामभरोसे, संजय बघेल, पिपरिया के देवेंद्र सिंह राजपूत और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डा. बच्चूसिंह आदि ने बताया कि छुट्टा घूमते गोवंशीय पशुओं ने खेती करना दुश्वार कर दिया है। शासन प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनका अमला अकर्मण्य है।

गोवंश बना इनकी मौत का कारण

एत्मादपुर के ग्राम अगवार निवासी इंटर मीडिएट का छात्र सुनील बघेल (20 वर्ष) बाइक पर चमेरे भाई बनी सिंह और बहन ज्योति के साथ बाइक पर फल सुबह कंप्यूटर कोचिंग के लिए एत्मादपुर आ रहा था। रास्ते में गोवंशीय पशुओं के टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई। छात्र बनी सिंह और ज्योति अस्पताल में भर्ती है।

एत्मादपुर के मोहलता पत्थर गली निवासी दिलीप कुमार सविता (48 वर्ष) सब्जी लेने के लिए आए थे। इसी दौरान गोवंशीय पशुओं के हमले का शिकार हो गए। घायल होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। एक साल पूर्व की इस घटना में तीसरे दिन अस्पताल में मौत हो गई।

समादपुर के मोहल्ला सत्ता निवासी किसान सुरेन्द्र सिंह बघेल (62 वर्ष) का भूमिजीत सिंह के नलकूप पर चारा काटते समय दांया हाथ कट गया था। फिर भी वह साइकिल बला लेते थे। लेकिन खेत से घर जाते समय रास्ते में भिड़ते साड़ों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। इस घटना में रीढ़ की हड्डी टूटने से चलने-फिरने में लाचार हो गए हैं।

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी

बहन मधु की कल लग्न लिखी जानी थी। पांच दिन बाद उसकी बारात जो आनी है। लेकिन उसकी डोली से पूर्व भाई की अर्थी उठी तो शादी की खुशियों को ग्रहण लग गया।

खुशियों से उल्लासित शादी वाले घर का माहौल मातम में बदल गया। अब माता-पिता और बहिन भाई, रिश्तेदार सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। डोली में विदाई के समय बहने वाले आँशु बहिन की आंखों से भाई की अर्थी पर बहे तो देखने वालों का कलेजा मुंह को आ गया। दहाड़ मारकर रोती मधु इस दुःख को ता उम्र नहीं भूल पाएगी। उसके नेत्रों की सजलता हर किसी को गमगीन कर रही है।

गांव अगधार निवासी भगवान दास बघेल के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। श्रीमती विमला देवी इंटर कालेज गढ़ीरामी कुबेरपुर का छात्र बीस वर्षीय सुनील कुछ दिन बाद इंटर मीडिएट की परीक्षा देने वाला था। वह एत्मादपुर में कंप्यूटर कोचिंग को जाते समय मौत का शिकार हो गया। मृतक की इकलौती बहिन मधु की 18 फरवरी की बारात आने वाली है। शुक्रवार की लग्न लिखी जानी थी। लेकिन क्रूर काल ने खुशियों की थाप की जगह मातम के आशुओं का सैलाब ला दिया। पोस्टमार्टम के बाद कल शाम को सुनील की अंत्येष्टि हुई ती पूरा गांव रो पड़ा। सांडों के झुंड की वजह से हुए हादसे में घायल मृतक के चचेरे भाई बनी सिंह और बहन ज्योति का अस्पताल में इलाज बल रहा है। हादसे के समय बाइक बनी सिंह चला रहा था। सुनील और ज्योति पीछे बैठे थे।