आगरा। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने एक ऐसा साहसिक कदम उठाया, जिसने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। आधी रात के बाद, जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागकर उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने यह कार्रवाई कर पहलगाम के आतंकी हमले के खिलाफ बड़ा संदेश दिया है।
शहर आगरा में सुबह की शुरुआत आम दिनों जैसी नहीं थी। जैसे ही यह खबर आई कि भारत ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर दी है, लोगों में जोश और खुशी की लहर दौड़ गई।
जब देश सो रहा था, सेना जगा रही थी उम्मीदें
रात के अंधेरे में, जब दुनिया सो रही थी, भारतीय वायुसेना के जांबाज़ पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकवाद के अड्डों पर निर्णायक वार कर रहे थे। कुछ जागे हुए लोगों को जैसे ही ऑपरेशन की भनक लगी, सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गईं। सुबह होते-होते पूरा शहर इस खबर से गूंज उठा, भारत ने एक बार फिर बता दिया कि सहनशक्ति की भी एक सीमा होती है।
समाजसेवी एडवोकेट केसी जैन ने कहा कि भारतीय वायुसेना की यह कार्रवाई अद्वितीय साहस और रणनीति का प्रतीक है। यह सिर्फ हमला नहीं, आतंकवाद की जड़ों पर सटीक प्रहार है। सेना ने यह दिखा दिया है कि अब भारत किसी भी कीमत पर आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा। यह हर नागरिक को गर्वित करने वाला पल है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवीन चंद शर्मा ने कहा कि हमें सुबह जब यह खबर मिली कि हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक की है, तो गर्व से आंखें नम हो गईं। सबसे बड़ी बात यह है कि सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, आम नागरिकों को नहीं। यह हमारी फौज की संवेदनशीलता और मानवता को दर्शाता है।
वरिष्ठ अधिवक्ता शैलराज सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर अपनी पराक्रमी छवि को सिद्ध किया है। पाकिस्तान में आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ यह सटीक एयर स्ट्राइक है। अब समय आ गया है कि भारत सरकार पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भी अपने नियंत्रण में ले। वहां के लोग भी भारत में शामिल होना चाहते हैं।
दिनेश सिंह का कहना है कि अगर पाकिस्तान आतंकियों को पनाह न देता, तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने खुद अपने लिए गड्ढा खोदा है। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब चुप नहीं बैठा जाएगा।
ज्योति भी एयरफोर्स की स्ट्राइक से खुश हैं। वे कहती हैं कि हमारी जंग पाकिस्तान के खिलाफ नहीं, आतंकवाद के खिलाफ है। और हमारी फौज ने इसे साफ कर दिया है। यह हमला सिर्फ उन पर था, जो इंसानियत के दुश्मन हैं। हमारी सेना ने मानवता को सबसे ऊपर रखा है।
बृजेश सिंह ने कहा कि यह स्ट्राइक उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि है, जो अब तक आतंकी हमलों में मारे गए। खासकर पहलगाम में हालिया हमले में जान गंवाने वालों के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि है। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो।
सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी विजय रायजादा ने पाक स्थित आतंकवादी संगठनों के ठिकाने पर की गई कार्रवाई पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि अब भारत बदल गया है। भारत अब डोजियर वाला नहीं, बल्कि मुंहतोड़ जवाब देने वाला बन गया है।
समाजसेवी राजीव कुलश्रेष्ठ ने ऑपरेशन सिन्दूर पर कविता के रूप में अपनी बात रखी-
“विश्व की पुकार है, ये भागवत का सार है,
कि युद्ध ही तो वीर का प्रमाण है।
कौरवों की भीड़ हो या पांडवों का नीड़ हो,
जो लड़ सका वो ही तो महान है।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता पदम सिंह कुशवाह ने पाक स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी राजनीतिक दृढ़ता और अदम्य साहस से ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत और उसकी सेना के शौर्य व पराक्रम, भारतीय सैन्य तकनीकी क्षमता और भारतीय जनाक्रोश से पाक व चीन सहित पूरी दुनिया को अवगत करा दिया है।
रोहित मित्तल का कहना है कि पाकिस्तान अपनी धरती से आतंकवाद को समाप्त करे, अन्यथा उसका यही हश्र होता रहेगा। अन्य देशों को पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए कि वह आतंकवादी गतिविधियों को बंद करे।
हिंदूवादी संगठन के नेता गोविंद चाहर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आगरा कैंट स्थित अटल चौक पर एकत्रित होकर भारत का झंडा फहराया। पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर हुई कार्रवाई की खुशी में मिठाई बांटी गई और इसके लिए भारतीय सेना को बधाई दी गई।