आगरा। इनर रिंग रोड के पास गढ़ी देवरी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे से जानकारी जुटाने के प्रयास में लगी हुई है।
गांव में युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को बताया गया कि पेड़ पर किसी युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही ताजगंज प्रभारी आईपीएस आलोक राज मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।
उन्होंने वहीं फील्ड यूनिट को भी बुला लिया। शव की शिनाख्त के लिए मौके पर काफी लोगों से बातचीत की गई पर युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या ।