आगरा: कमला नगर की लोकहितम ब्लड बैंक आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। बैंक के निदेशक अखिलेश अग्रवाल ने बताया कि ब्लड बैंक में बिना एक्सचेंज ब्लड (PRBc) उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बी पॉजिटिव (B+ve) एवम् ओ पॉजिटिव ( O+ve) का ब्लड (पीआरबीसी) बिना एक्सचेंज के उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों से टेस्टिंग चार्ज लिया जा रहा है। वे केवल टेस्टिंग चार्ज देकर ब्लड प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना है। यह सेवा केवल ब्लड का स्टॉक उपलब्ध रहने तक है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रक्त की अधिकता होने पर ब्लड बैंक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ही सेवा काम करती है। अभी हाल ही में लगाए गए रक्तदान शिविरों और स्वैच्छिक रक्तदान करने वालों की वजह से ही यह संभव हो पाता है।