आगरा: कलयुगी बाप ने पार की जुल्म की इंतिहा, आंख फोड़ी फिर बन्द कर लगाया करंट, शराबी पिता के डर से तीन दिन से सड़क पर रह रहे मां-बेटे
बच्चों के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले बाप तो हर परिवार में मिल जाते हैं पर कुछ कलयुगी बाप ऐसे भी होते हैं, जिनके जुल्मों की दास्तान उजागर होने पर अच्छे अच्छों के दिल दहल जाते हैं। आगरा में ऐसे ही एक कलयुगी बाप की कहानी सामने आई है
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दो नाबालिग बच्चों और उनकी मां को तीन दिन से भूखे प्यासे सड़कों पर गुजारने पड़ रहे हैं। बच्चों का आरोप है की पिता ने उन्हें कमरे में बंद कर करंट लगाकर जलाकर मारने की कोशिश की है। उन्होंने इसका वीडियो भी पुलिस को दिया है.
दिल को झकझोर देने वाला यह मामला आगरा के थाना न्यू आगरा के दयालबाग क्षेत्र का है। यहां के रणधीर नगर में रहने वाला योगेश बाबू कुशवाह की पत्नी व बच्चों ने आरोप लगाया है की वो शराब के नशे में सालों से उत्पीड़न कर रहा है। एक वर्ष पहले 14 वर्षीय बड़े बेटे की आंख फोड़ दी थी और गनीमत रही की इलाज के बाद उसकी आंख बच गयी। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ पर गिरफ्तारी नहीं हुई। समझौता होने के बाद अब वो फिर परेशान कर रहा है। तीन दिन पूर्व उसने तीनों को कमरे में बंद कर दिया और मीटर से बिजली का तार निकाल कर उन्हें करंट लगाने का प्रयास किया। पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस उसे थाने ले गयी पर फिर छोड़ दिया। उसे बचाने के लिए ससुर, देवर व ननद ने उसे नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया है। पति अब तक छः से सात बार नशा मुक्ति केंद्र जा चुका है पर कोई फायदा नहीं हुआ।
तीन दिन भूखे घूमने के बाद उठाया कदम
पीड़ित परिवार ने बताया की पति को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया है यह बात ससुराल वालों ने बताई है पर वो लोग भी उनके साथ हैं और हमें घर से भगा कर पति के पैसे ऐंठना चाहते हैं। उनकी जान को खतरा है। तीन दिन से उनके पास फूटी कौड़ी नहीं है और सड़कों पर भूखे प्यासे घूम रहे हैं। आज समाजसेवी नरेश पारस से मदद मांगी थी और उनके साथ जाकर उपजिलाधिकारी से मुलाकात की है। दोनो बच्चों की आठवें और नावें की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। एसडीएम सदर ने उन्हें आश्वासन दिया और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा जिम्मेदारी लेने की बात कहकर थाना न्यू आगरा भेजा है पर यहां पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है
वीडियो देख आएगा गुस्सा
पीड़ित बच्चों ने पिता के अत्याचार के वीडियो दिखाए हैं, इन वीडियो को देखकर हर कोई गुस्सा हो सकता है। वीडियो में पिता मीटर से बिजली का तार तोड़कर घर की खिड़की पर करंट लगा रहा है और उस समय तार से चिंगारी निकल रही हैं और वो गालियां बकता जा रहा है। एक वीडियो में वो घर का सारा कीमती सामान और नकदी लेकर जा रहा है, बच्चों के अनुसार वो सबकुछ दादा सुरेश कुशवाह के घर पर रख आएं हैं और अब घर पर कुछ भी नहीं है। एक अन्य वीडियो में जब पिता नशे में मारपीट कर रहा है तो बच्चों ने मोबाइल का कैमरा ऑन किया है और यह देखते ही पिता पैंट उतारकर अश्लील तरीके से इशारे कर रहा है और फ्रिज का सारा खाना जूठा कर रहा है। बच्चों के अनुसार अधिकतर घर पर पिता सारा खाना इसी तरह जूठा कर बर्बाद करता है और जमीन पर फैला देता है, इस कारण उन्हें भूखा रहना पड़ जाता है।
वहीं बच्चों की मां का कहना है की शादी के पंद्रह साल हो गए हैं और शुरू से ये अत्याचार हो रहा है पर अब बच्चों के जीवन पर बात या गयी है, इसलिए आवाज उठाना पड़ रहा है।
समाजसेवी ने की मदद
पीड़ित बच्चों को भटकते समय आगरा के समाजसेवी महफूज संस्था के कॉर्डिनेटर और चाइल्ड राइट एक्टिविस्ट नरेश पारस का नम्बर मिला और उन्होंने उन्हें लिखित में जानकारी देकर मदद मांगी। इसके बाद वो परिवार को लेकर एसडीएम सदर के पास गए। नरेश पारस के अनुसार बच्चों की पढ़ाई छूट रही है और उन्हें पिता से जान का खतरा है। प्रशासन को उनकी मदद करनी चाहिए।
रिपोर्टर- अंकुर शर्मा