आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन के अवसर पर सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। फाइनल में अयोध्या और गोरखपुर के बीच में भिड़ंत हुई। अयोध्या की टीम ने अपने बेहतर खेल प्रदर्शन के चलते गोरखपुर पर विजय पाई और इस प्रतियोगिता की विजेता बनी। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक डॉ धर्मपाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
यह खेल प्रतियोगिता खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त समन्वय से संपन्न कराई गई। इस खेल प्रतियोगिता में 13 मंडल की बालिका टीमों ने भाग लिया था। आज इस प्रतियोगिता के अंतर्गत सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। इस प्रतियोगिता का फाइनल अयोध्या और गोरखपुर के मध्य हुआ जिसे अयोध्या ने जीता।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ धर्मपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेलकूद को आगे बढ़ाने और खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता करा रही है। यह खेल प्रतियोगिता खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के संयुक्त समन्वय से सम्पन्न हुई है। इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इस प्रतियोगिता को जीतने वाली आयोध्या टीम की कैप्टन का कहना था कि इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए ही वे निकले थे। टीम की कड़ी मेहनत और संयुक्त प्रयास से इस प्रतियोगिता को जीत पाए है जो आगे के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी जारी रहेगा।