आगरा: अज्ञात कारणों से अरहर के खेत में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

स्थानीय समाचार

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौरंगाहार के पास खेत में खड़ी अरहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर फसल की आग को बुझाकर काबू पाया। आग से फसल में हजारों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार किसान चरण सिंह पुत्र नैनसुख निवासी गांव बिजौली थाना बाह का पास के ही गांव चौराहार के नजदीक खेत है। पूरे खेत में अरहर की फसल खड़ी हुई है। शनिवार को अज्ञात कारणों से खेत में खड़ी अरहर की पक्की हुई फसल में अचानक आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना पर खेत स्वामी किसान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिस पर तत्काल दमकल विभाग कर्मचारी मौके पर गाड़ी लेकर पहुंचे और पाइप लाइन बिछाकर अरहर की खेत में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काफी देर बाद काबू पाया।

खेत में लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझा दिया। मगर किसान के मुताबिक आग लगने से अरहर की खड़ी फसल में 20 हजार रुपए नुकसान की आशंका जताई है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीड़ी फेंकने से आग लगने का अनुमान लगाया गया है। फसल में नुकसान होने से पीड़ित के सामने प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मदद की गुहार लगाई है।