आगरा कॉलेज, आगरा के वार्षिक समारोह आशाएं-2023 का रंगारंग शुभारंभ 16 जनवरी से आगरा कॉलेज के गंगाधर शास्त्री भवन में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन डा बी आर आंबेडकर विवि, आगरा की कुलपति प्रो आशू रानी करेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह समिति की प्रभारी प्रो. क्षमा चतुर्वेदी ने बताया कि महाविद्यालय का वार्षिक समारोह प्रतिवर्ष धूमधाम से आयोजित किया जाता है। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
आशाएं-2023 में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे एकल व समूह नृत्य, पाश्चात्य गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय व सुगम संगीत, वाद-विवाद,भाषण प्रतियोगिता, माईम, एकल अभिनय, मिमिक्री, रंगोली, पेंटिंग, पोस्टर, कार्टून, क्ले मॉडलिंग, कोलाज, फोटोग्राफी, मेहंदी आदि सम्मिलित हैं। प्रतियोगिताओं का समापन 20 जनवरी को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।
मीडिया समन्वयक प्रो. अमित अग्रवाल के अनुसार आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने आशाएं 2023 के पोस्टर का विमोचन किया, जिसमें सांस्कृतिक समिति की प्रभारी प्रो क्षमा चतुर्वेदी, प्रो शेफाली चतुर्वेदी, प्रो अमिता सरकार, प्रो पूनम चांद, प्रो रीता देव, प्रो शादा जाफरी, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो रीता निगम, प्रो अमिता सरकार, प्रो विश्वकांत, प्रो नीरा शर्मा, डा उमेश शुक्ला, डॉ निधि शर्मा, डॉ संध्या मान, अल्पना ओझा, प्रो आंश्वना सक्सेना, डॉ आशीष तेजस्वी, डा सोनल सिंह, प्रो अमरनाथ, डॉ दिनेश मौर्य, डा काजल शर्मा, गौरव प्रकाश, डा राज सक्सेना उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.