आगरा: सीएमओ ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

विविध

आगरा: पल्स पोलियो की दवा सुरक्षित और असरदार है । इसके प्रति मिथक और भ्रांतियों के कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का उन्मूलन नहीं हो सका, जबकि भारत में पोलियो उन्मूलन संभव हो गया । चूंकि पड़ोसी देशों में पोलियो के वायरस मौजूद हैं, इसलिए एहतियातन भारत के भी हर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है । इसलिए प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने पाल्यों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करते हुए कहीं । उन्होंने बताया कि 19 से 23 सितंबर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो की दवा पिलाएंगी ।

सीएमओ ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जिला पूर्ति अधिकारी, नगर निकायों से संबंधित अधिकारियों और जिला पंचायती राज अधिकारी को पत्र भेजे गये हैं। इस पत्र के जरिये दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार स्कूलों में बूथ दिवस पर रैलियां निकाली गयी हैं और पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता के संदेश दिये गये ।

आईसीडीएस विभाग से कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को केंद्र पर दवा पिलवाएं, जबकि तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों के माताओं को प्रेरित कर दवा पिलाई जाए। राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग और नगर निकाय से जुड़े लोगों से इंकारी परिवारों को प्रेरित कर उनके बच्चों को पोलियों की दवा पिलवाने को कहा गया है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल है । पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दिया जाता है। इसके अलावा छह, दस और चौदह सप्ताह पर भी यह ड्रॉप पिलाया जाता है । इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने की आयु में भी दी जाती है ।

भारत सरकार के नेशनल हेल्थ पोर्टल पर 23 अक्टूबर 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक पोलियो के दो सौ संक्रमणों में से एक संक्रमण अपरिवर्तनीय पक्षाघात (आमतौर पर पैरों में) में बदल जाता है। ऐसे पक्षाघात पीड़ित में से पांच से दस फीसदी की मौत हो जाती है । ऐसे में इस जटिल बीमारी के प्रति संपूर्ण प्रतिरक्षण अति आवश्यक है ।

सीएमओ ने बताया कि जिले में रविवार को आयोजित बूथ दिवस पर 2680 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गई। उद्घाटन अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव वर्मन, यूनिसेफ के डीएमसी अमृतांशु राज, जीवनी मंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मेघना शर्मा और समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।

नगला पदी निवासी मिथिलेश का सरकारी टीकों में पूर्ण विश्वास है। उनका बड़ा बेटा चार साल का है जबकि बेटी एक साल की है । उनका कहना है कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को पोलियो की सभी ड्रॉप पिलवाई है और सभी प्रकार के टीके सरकारी टीकाकरण केंद्र से ही लगवाए हैं। इससे उनके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं । पोलियो के ड्रॉप के कारण कभी भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा। टीका लगने के बाद बुखार आता है जो सामान्य प्रभाव है। बच्चों को बुखार की दवा दी जाती है और वह ठीक हो जाते हैं। सभी लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलानी चाहिए और नियमित टीकाकरण भी कराना चाहिए।

अभियान: एक नजर में

लक्षित लाभार्थी बच्चे- 739559
गृह भ्रमण टीम-1668
ट्रांजिट टीम-116
मोबाइल टीम-24

एतमादपुर में एसडीएम ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एत्मादपुर पर सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ एसडीएम एत्मादपुर अभय सिंह ने बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक एत्मादपुर डॉ संजीव वर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.