आगरा: सेन्ट जोजफ कन्या इंटर कालेज,बज़ीर पुरा रोड के आडीटोरियम में आयोजित की गई 66वीं माध्यमिक विद्यालयी अण्डर 14,17 व 19 वर्ष बालक एवं बालिका (फाइट) उत्तर प्रदेशीय ताईक्वान्डो प्रतियोगिता का आगरा मंडल ओवरआल चैंपियन बना। मेजबान टीम ने 16 स्वर्ण,12 रजत व 10 कांस्य पदक सहित कुल 38 पदक जीत कर 326 अंकों के साथ ओवर आल विजेता होने का गौरव हासिल किया।
लखनऊ मण्डल की टीम ने 11 स्वर्ण, 7 रजत व 9 कांस्य पदक जीतकर 226 अंकों के साथ ओवर आल उपविजेता हुई जबकि वाराणसी मण्डल की टीम 10 स्वर्ण, 4 रजत व 13 कांस्य पदक जीत कर 213 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि आगरा महापौर नवीन जैन, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा आरपी शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्या द्वारा विजेता टीमों को चमचमाती ट्राफी प्रदान की गयी। साथ ही विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रधानाचार्यायों ने विजेता खिलाड़ियों का स्वर्ण ,रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए
इससे पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समापन कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
मुख्य अतिथि का स्वागत सह जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्या द्वारा बैज़, बुके एवं पटका पहनाकर किया गया।मुख्य अतिथि के समक्ष सरस्वती वंदना मुरारी लाल खत्री कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रस्तुत की।
स्वागत गान क्वीन विक्टोरिया कन्या इंटर कालेज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री रत्न मुनि जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोेज कुमार द्वारा प्रतियोगिता से सम्बन्धित आख्या प्रस्तुत की गई। उक्त प्रतियोगिता पीएसएस, ईएसएस एवं एलईडी स्क्रीन की सहायता से लाइव स्कोरिंग सिस्टम के साथ खेली गई।
इस अवसर पर डा. अनिल कुमार वशिष्ठ,डा. चतुर सिंह, आरएन शर्मा, एसडी पाण्डेय, डा. एसके सिंह, डा. बाल कृष्ण कटारा, डा.अतुल कुमार जैन, डा.जीएल जैन, रक्षपाल सिंह त्यागी, आराधना सिंह, डा पायल जैन, डा. ममता शर्मा, डा. कुमुद ग्रोवर, शालिनी दीक्षित, वर्षा जैन, रीना राॅर्बटस, आराधना सिंह, मालती वर्मा, प्रशान्त सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ, शर्मा गुट के अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला ताइक्वान्डो संघ, आगरा के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा, मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल, जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल, जयवीर सिंह यादव, रामेन्द्र शर्मा, पंकज कश्यप, चौ.हरपाल सिंह चाहर, सौरभ सिंह, सौरभ गुप्ता, अनिल कुमार, अजय चौधरी, श्वेता सिंह, ज्योति सोनी, गोविन्द, राम केवल यादव, लता चैहान, शालिनी, शाहतोष शर्मा, ब्रजेश कुमार, आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में आगरा मण्डल, अलीगढ़ मण्डल, गोरखपुर मण्डल, लखनऊ मण्डल, प्रयागराज मण्डल, बस्ती मण्डल, मिर्जापुर मण्डल, आज़मगढ, झाॅंसी मण्डल, अयोध्या मण्डल, मुरादाबाद मण्डल, मिर्जापुर मण्डल, बरेली मण्डल, वाराणसी मण्डल व सहारनपुर मण्डल की देंवीपाटन मण्डल एवं कानपुर मंडल एवं बरेली मण्डल आदि टीमों के 700 से अधिक खिलाड़ी एवं खेल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
पंकज शर्मा कोर्डिनेटर 66 वीं प्रदेशीय ताइक्वान्डो के नेतृत्व में निर्णायक अतुल कुमार, आलोक कुमार, हरीश टोकस, हरी साभा अधिकारी, रोहित पांचाल, अभिषेक शर्मा, देश दीपक कुलश्रेष्ठ ,पवन कुमार यादव, करन वर्मा, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल, मनोज कुमार पाल, शिवानी सविता, रिशिका गुप्ता, आकिब, प्रियंका चैहान, नरेन्द्र धाकढ़, निखिल अग्रवाल, आर्यन गुप्ता, बीपी सिंह, रवि कुमार, रूपेश अग्रवाल आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।
-up18news