शरीफ सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने पर इमरान ने कहा, ये बनाना रिपब्‍लिक

INTERNATIONAL

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि ऐसा ‘बनाना रिपब्लिक’ में होता है.

उन्होंने लिखा- “मेरे ख़िलाफ़ राजद्रोह का यह मामला 144वां मामला है. हमारे वरिष्ठ नेता अली अमीन को जेल भेजना, हमारी पार्टी की चुनाव लड़ने की क्षमता को कमज़ोर करने का प्रयास है.”

इमरान ख़ान ने अक बार फिर ‘लंदन प्लान’ का ज़िक्र करते हुए सरकार पर अपनी पार्टी को ‘कुचलने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने लिखा, “यह सब ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा है, जिसमें नवाज़ शरीफ़ को भरोसा दिया गया है कि चुनाव के पहले फर्जी केस और नेताओं को जेल भेजकर तहरीक़े इंसाफ़-पाकिस्तान (पीटीआई) को कुचल दिया जाएगा.”

इमरान ख़ान ने लिखा- “सत्ता में बैठे ख़तरनाक मसख़रों को इस बात का एहसास नहीं है कि एक पूर्व पीएम के ख़िलाफ़ फर्जी मुक़दमे और राजद्रोह के बेतुके आरोप लगाकर और ‘डर्टी हैरी‘ और ‘साइकोपैथ’ जैसे शब्दों का उपयोग करके विदेशों में पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वे पाकिस्तान का मज़ाक उड़ा रहे हैं.”

वो पहले भी मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ पर उनकी सरकार के गिराने के लिए विदेशी मदद लेने का आरोप लगाते रहे हैं.

इमरान ख़ान ने लिखा, “सरकार जब ख़ुद सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों को स्वीकार नहीं कर रही है, तो इससे विदेशी निवेशकों को क्या संदेश दिया जा रहा है?”

“निवेशकों को कॉन्ट्रैक्ट्स की सुरक्षा चाहिए. इसका मतलब न्यायिक प्रणाली में भरोसा होता है लेकिन उन्हें क्या भरोसा होगा जब सरकार ख़ुद सुप्रीम कोर्ट का आदेश ख़ारिज कर रही है? ऐसा तो बनाना रिपब्लिक में होता है.”

Compiled: up18 News