उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। गुस्साए लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ की और आरोपी के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में स्थित फैक्ट्री में आगजनी हुई। एक दिन पहले ही आरोपी पुल्कित आर्य और उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने पिटाई कर दी थी।
अभी ऋषिकेश AIIMS में अंकिता की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार हो सकता है। धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी पुल्कित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को बीजेपी से निकाल दिया है। इसके साथ ही अंकित आर्य से राज्यमंत्री का दर्जा छीन लिया गया है। उसे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
ऋषिकेश के AIIMS में अंकिता के पोस्टमॉर्टम के दौरान यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेणु बिष्ट वहां पर पहुंचीं लेकिन उन्हें जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। लोगों ने विरोध शुरू कर दिया और वापस जाने से नारे लगने लगे। इसी दौरान उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने किसी तरह से उन्हें बचाकर वहां से हटाया। इसी दौरान आरोपी पुल्कित आर्य के रिजॉर्ट के पीछे फैक्ट्री में आग भी लगा दी गई।
रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की हत्या कर उसका शव चीला पावर हाउस नहर में फेंक दिया था। इस पूरे मामले में अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। माना जा रहा है कि दोपहर बाद करीब 2 से 3 बजे के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है। अभी उसका पोस्टमार्टम ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए यह साफ होगा कि हत्या नहर में फेंकने से पहले की गई थी या अंकिता की मौत डूबने से हुई है। साथ ही पोस्टमार्टम में अंकिता की हत्या से पहले कोई अन्य बदसलूकी तो नहीं की गई थी। चिला पावर हाउस नहर से अंकिता भंडारी का शव बरामद किए जाने के बाद अब मामला और गंभीर हो गया है। आरोपियों की पूछताछ में जो भी मामले सामने आए, उसकी पुष्टि होती दिख रही है।
आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि रिजॉर्ट से 18 सितंबर की रात चार लोग निकले थे। बाइक और स्कूटी से चारों चीला पावर हाउस तक गए थे। वहां शराब पीने के बाद पुलकित और अंकिता के बीच बहस होने लगी। पुलकित रिजॉर्ट के बारे में अंकिता पर बदनाम किए जाने का आरोप लगा रहा था। इसी पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और अंकिता को उन्होंने नहर में धक्का दे दिया।
पुलिस के सामने इन आरोपियों ने माना कि हमें गुस्सा आ गया था। नशे में हमें यह सूझा ही नहीं कि हम क्या कर रहे हैं। अंकिता हमारे साथ हाथापाई कर रही थी। इसमें हमने धक्का दिया तो वह नहर में गिर गई। पानी से निकालने के लिए वह चिल्लाती रही और वे लोग वहां से भाग खड़े हुए।
-एजेंसी