अंडमान और निकोबार द्वीप में सुबह-सुबह भूकंप के तेज़ झटके

Regional

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक़ रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई. भूकंप का केंद्र कैंपबेल खाड़ी से 431 किलोमीटर दूर था.

भूकंप की गहराई ज़मीन से 75 किलोमीटर नीचे थी.
भूकंप के झटके तेज़ थे लेकिन इससे किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं है.

चिली में भी तेज़ भूकंप के झटके

दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भी शनिवार सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिली.

नेशनल सेंटरॉ फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप सुबह करीब साढ़े चार बजे आया.

भूकंप का केंद्र धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे था.
भूकंप का केंद्र राजधानी सेंटियागो के दक्षिण-दक्षिण पूर्व में करीब 979 किलोमीटर दूर था.

-एजेंसी