उपचुनाव के नतीजे के बाद बोले अखिलेश यादव, अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है…

Politics

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें 7 सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई है। उपचुनाव के नतीजे के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान आया है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है…बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

यूपी उपचुनाव के नतीजे

करहल – समाजवादी पार्टी
सीसामऊ – समाजवादी पार्टी
कटेहरी – भाजपा
फूलपुर – भाजपा
मझवॉं – भाजपा
कुंदरकी – भाजपा
खैर – भाजपा
गाज़ियाबाद – भाजपा
मीरापुर – आरएलडी

-साभार सहित