पाला बदलकर एनडीए में जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा है.
नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने इस गठबंधन के लिए दूसरा नाम दिया था लेकिन फिर भी इंडिया नाम रख दिया गया.
उन्होंने कहा, “हमने कितनी कोशिश की. उन्होंने आज तक एक भी काम नहीं किया. आज तक ये तय नहीं किया कि कौन पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी. हम तो फिर छोड़ दिए और छोड़कर फिर हम उनके साथ आ गए, जिनके साथ पहले से थे. अब सब दिन हम इधर ही रहेंगे.”
नीतीश कुमार ने कहा कि वह बिहार के विकास के काम में लगे रहते हैं और आगे भी लगे रहेंगे.
नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी बिहार में हुए जातिगत सर्वेक्षण का श्रेय ले रहे हैं तो उन्होंने कहा, “जातिगत सर्वेक्षण कब हुआ? क्या आप भूल गए हैं? मैंने ये नौ पार्टियों की मौजूदगी में किया. 2019-2020 में मैंने सभा से लेकर विधानसभा तक हर जगह जातिगत सर्वेक्षण की बात की. अब ये लोग झूठा क्रेडिट लेते रहते हैं, छोड़िए इस बात को, इसकी कोई वैल्यू है?”
बीते रविवार को नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाई. उन्होंने नौवीं बार सीएम पद की शपथ ली.
-एजेंसी