खुदरा के बाद अब थोक महंगाई में भी गिरावट दर्ज, सरकार ने जारी किए आंकड़े

Business

फूड इंडेक्स की महंगाई (-)1.59%

मई महीने में फूड इंडेक्स के लिए महंगाई (-)1.59 फीसदी रही। वहीं, प्राइमरी आर्टिकल्स के लिए महंगाई दर मई में (-) 1.79 फीसदी रही। इसके अलावा मई में फ्यूल एंड पावर की महंगाई 9.17 फीसदी घट गई। इसके अलावा मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई 2.97 फीसदी गिर गई। यह अप्रैल में (-) 2.42 फीसदी थी।

2 साल के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई

भारत की खुदरा महंगाई दर में भी मई में गिरावट दर्ज हुई है। यह घटकर 4.25 फीसदी पर रही, जो 2 साल का न्यूनतम स्तर है। यह इससे पिछले महीने 4.7 फीसदी पर थी। यह महंगाई दर आरबीआई के सहनीय स्तर के अंदर है। महंगाई दर के लिए आरबीआई का सहनीय स्तर 2-6 फीसदी के बीच है। फूड और फ्यूल कीमतों में गिरावट के चलते महंगाई में यह कमी आई।

9 महीने रही थी 6% से ऊपर

आरबीआई ने हालिया एमपीसी बैठक में वित्त वर्ष 2023 के लिए महंगाई के अनुमानों को कम किया था। भारत की खुदरा महंगाई दर तीन तिमाहियों से आरबीआई के सहनीय स्तर 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई थी। यह केवल नवंबर 2022 में गिरकर आरबीआई के कंफर्ट लेवल में आई।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.