हल्द्वानी हिंसा के बाद पूरा इलाका सेना के हवाले, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Regional

शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव और डीजीपी को हल्द्वानी हिंसा के एक- एक उपद्रवी को चिन्हित कर उसके विरुद्ध कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया।

सीएम धामी ने शुक्रवार की सुबह देहरादून में हाई लेवल मीटिंग की। वहीं, शाम को हल्द्वानी पहुंचकर हिंसाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि आगजनी और पथराव करने वाले एक- एक उपद्रवी की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीएम धामी के आदेश के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी हल्द्वानी पहुंचीं। उन्होंने हिंसा प्रभावित इलाके वनभूलपुरा थाने का निरीक्षण किया। थाने में किए गए नुकसान की जानकारी ली। साथ ही, हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों से बातचीत की। मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार को मुख्य सचिव ने कुमायूं मंडल के आयुक्त को आदेश जारी कर घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्य सचिव ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई घटना की विस्तृत जांच का आदेश जारी किया है।

क्या है आदेश?

मुख्य सचिव की ओर से कुमायूं मंडल आयुक्त को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा और निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई घटना संवेदनशील है। इसको देखते हुए कुमायूं मंडल के आयुक्त की ओर से मजिस्ट्रेट जांच पूरी कराई जाए। सरकार की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा है कि घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रेट जांच कर 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने इस मामले में कुमाऊं मंडल के आयुक्त को व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

सेना के हवाले पूरा इलाका

हिंसाग्रस्त क्षेत्र वनभूलपुरा थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में सेना की तैनाती कर दी गई है। शनिवार को भी पूरे इलाके में चौकसी बरती जा रही है। उपद्रवियों के खिलाफ सरकार की ओर से सुरक्षा बलों को सख्त एक्शन के आदेश दिए गए हैं। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। धामी सरकार की शांतिपूर्ण प्रदेश में इस प्रकार की हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।

-एजेंसी