आगरा: दो समुदायाें में विवाद के बाद सहमति से रखी गई माता की मूर्ति

स्थानीय समाचार

आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर में नवरात्र में माता की मूर्ति रखने को लेकर दो समुदायाें के बीच टकराव की स्थिति बन गई।

रामबाग सीतानगर में करीब पांच साल से माता की मूर्ति की नवरात्रि में निरंतर रखी जा रही है। देर रात बस्ती के लोग हर वर्ष की तरह माता की मूर्ति की रख रहे थे। उसी समय मौके पर पड़ोस के ही रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर मूर्ति रखने का विरोध किया।

बस्ती के लोगों ने उनको काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिसकी जानकारी हिंदूवादी संगठन को हो गई। मौके पर हिन्दूवादी संगठन के कई कार्यकर्ता पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया।

हंगामे की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। करीब आधा घंटे तक पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। साथ ही करीब 30 मिनट तक हुए इस विवाद के बाद दोनों की समुदाय की सहमति से माता की मूर्ति रख दी गई।