बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी मंगलवार 95 साल के हो गए. उनके जन्मदिन के मौके पर नरेंद्र मोदी ने उन्हें घर जाकर बधाई दी.
क़रीब 40 मिनट नरेंद्र मोदी और आडवाणी के बीच मुलाकात चली और केट काटा.
पीएम मोदी ने आडवाणी के साथ अपनी मुलाकात का वीडियो शेयर कर लिखा-“आडवाणी जी के आवास पर गया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनकी दूरदृष्टि और बुद्धि के लिए पूरे भारत में उनका सम्मान किया जाता है. बीजेपी को बनाने और मज़बूत करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. ”
पीएम मोदी के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर पहुंचे.
राजनाथ सिंह ने आडवाणी शेयर करते हुए ट्वीट किया- “मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना करता हूं.”
बीते साल भी आडवाणी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उनके घर पहुंचे थे.
Compiled: up18 News