उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 12वीं और 10वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो भी रेगुलर छात्र कक्षा 12 और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो अपने संबंधित स्कूलों में जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे।
स्कूल यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट कर छात्रों का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्राइवेट कैटेगरी के छात्र वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर यूपी बोर्ड के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें।
स्टेप 4- उसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5- अंत में इसे चक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।
इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 58 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या में 31,16,458 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल होंगे वहीं कक्षा 12 के लिए 27,50,871 छात्र रजिस्टर्ड हैं।
2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी को आरंभ होगी और बात अगर कक्षा 10 की हो तो 10वीं की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च को खत्म हो जाएगी और 12वीं बोर्ड का एग्जाम 4 मार्च को समाप्त हो जाएगी। आपको यह भी बता दें कि बोर्ड परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी।
Compiled: up18 News