सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको जानकारी दे दें कि ये एडमिट कार्ड (SSC GD Admit Card 2022) वेस्टर्न, सेंट्रल, नॉर्थ-ईस्टर्न और नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के लिए जारी किए गए हैं। नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का एडमिट कार्ड
स्टेप 1- एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर/रजिस्टर्ड आईडी नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डिटेल दर्ज कर
सबमिट कर दें।
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद आपके एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
स्टेप 5- अंत में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
सभी उम्मीदवार ध्यान दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की इस भर्ती के माध्यम से 45 हजार से भी अधिक पदों को भरा जाएगा। कॉन्स्टेबल परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में 10 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़े जारी निर्देशों के विषय में आयोग ने पहले ही जानकारी दे दी थी।
परीक्षा पैटर्न के अनुसार कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम की अवधि 60 मिनट की होगी जिसमें एमसीक्यू के रूप में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज एण्ड जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी विषयों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए 2-2 अंक दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिए जाएंगे। इसके साथ ही आपको बता दें कि उम्मीदवारों को रि-चेकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.