इसरो ने बताया है कि आदित्य एल-1 ने शुक्रवार को तड़के पृथ्वी के ऑर्बिट की चौथी छलांग लगा ली है. अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने एक्स पर लिखा- “चौथी बार अर्थ-बाउंड छलांग सफ़लतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. मॉरीशस, बेंगलुरु, एसडीएससी-एसएचएआर और पोर्ट ब्लेयर में इसरो के ग्राउंड स्टेशनों ने इस ऑपरेशन के दौरान उपग्रह को ट्रैक किया जबकि आदित्य एल-1 के लिए एक ट्रांसपोर्टेबल टर्मिनल इस समय फिज़ी द्वीप में तैनात है. ये टर्मिनल आदित्य एल-1 के पोस्ट-बर्न ऑपरेशेन को सपोर्ट करेगा.”
“स्पेसक्राफ्ट का नया ऑर्बिट 256 किमी x 121973 किमी है.”
“अगली छलांग (टीएल1आई) 19 सितंबर को लगभग 02:00 बजे होगी और इसके साथ ही ये स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी से एक बाहर निकल जाएगा.”
आदित्य-एल1 पहला भारतीय स्पेस मिशन है जो सूरज का अध्ययन करेगा. लॉन्च से लेकर एल1 (लैग्रेज पॉइंट) तक पहुंचने में आदित्य एल-1 को लगभग चार महीने लगेंगे. ये दूरी पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर है.
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.